my competitive exam preparation

yaha aapko competitive exam ki kuch sabject ki study detail me available hogi.

Ads Here

Monday, 5 February 2018

कंप्यूटर की आउटपुट युक्तियाँ

• आउटपुट युक्तियाँ - ये ऐसे उपकरण हैं, जोकि किसी संगणना को  परिणामों को निर्गमन तक पहुंचाते हैं। ये परिणाम दृश्य प्रदर्शन इकाई द्वारा दिखलाये जा सकते हैं। प्रिंटर द्वारा मुद्रित कराये जा सकते हैं, चुम्बकीय माध्यमों पर संग्रहित किये जा सकते हैं अथवा अन्य किसी विधि द्वारा यह निर्णय प्राप्त किये जा सकते हैं ।

• लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले - इसमें आवेशित रसायनों तथा गैसेज की काँच की प्लेट्स के मध्य संयोजित किया जाता है। ये डिस्प्ले युक्तियाँ हल्की तथा विद्युत की कम खपत करने वाली होती हैं। इन डिस्प्ले युक्तियों का प्रयोग लैपटॉप कम्प्यूटर में किया जाता है।


• समघात मुदण यंत्र - ऐसे मुद्रण यंत्र जिनमें कि अक्षर को मुदित कराने हेतु किसी ऐसी तकनीक का प्रयोग किया जाता है जिसमें कि अक्षर को कागज पर छापने के लिए अक्षर एवं कागज के मध्य स्याही युक्त फीते का इस्तेमाल किया जाता है एवं कागज पर उस अक्षर की आकृति उभारने हेतु किसी विधि के अक्षर पर पीछे की ओर से प्रहार किया जाता है।

• असमघात मुद्रण यंत्र
- इसमें डॉट मैट्रिक्स मुद्ण नहीं बल्कि पिनों के स्थान पर छोटे-छोटे विभिन्न नोजल लगे होते हैं । जिनमें कम्प्यूटर से प्राप्त संकेतों के अनुसार स्याही की पतली विभिन्न धाराएँ छूटती हैं । जोकि  मिलकर वांछित अक्षर की आकृति बना देती हैं।

• मुद्रण यंत्र - इनसे कम्प्यूटर द्वारा प्राप्त परिणामों को कागज के ऊपर छाप कर स्थाई रूप से उपयोगकर्ता को प्रस्तुत किया जाता है।

• विजुअल डिस्प्ले यूनिट - यह टेलीविजन की भाँति होता है। यह किसी चीज को प्रदर्शित करने में प्रयोग किया जाता है।

No comments:

Post a Comment

प्राचीन भारत

• प्राचीन भारतीय इतिहास की जानकारी साहित्यिक स्रोतों, पुरातात्विक स्रोतों और विदेशी यात्रियों के लिखित वर्णन से होती है। • प्राचीन साहित्...