my competitive exam preparation

yaha aapko competitive exam ki kuch sabject ki study detail me available hogi.

Ads Here

Monday, 15 January 2018

कंप्यूटर के अनुप्रयोग

वर्तमान में कम्प्यूटर का प्रयोग जीवन के लगभग सभी क्षेत्रों में किया जा रहा है। शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहाँ कंप्यूटर का प्रयोग नहीं किया जा रहा हो । कंप्यूटर आज की जरुरत हो गयी है , कंप्यूटर से सभी काम आसान हो जाती है । आज छोटे से लेकर सभी बड़े व्यापारी कंप्यूटर से ही अपना काम करते है , हिसाब किताब सभी कंप्यूटर से  हो रही है । निम्नलिखित क्षेत्रों में कंप्यूटर का विभिन्न अनुप्रयोग किया जा रहा है -

     (1) मनोरंजन (Recreation) - सिनेमा, टेलीविजन कार्यक्रम वीडियो गेम में कम्प्यूटर का उपयोग कर प्रभावी मनोर प्रस्तुत किया जा रहा है। मल्टीमीडिया के प्रयोग ने कंप्यूटर को मनोरंजन का श्रेष्ठ साधन बना दिया है । कंप्यूटर के  माध्यम से हम आज गेम खेल सकते है , सभी जगह कंप्यूटर मनोरंजन का सबसे अच्छा तरीका  बन गया है ।

     (2) वैज्ञानिक अनुसंधान (Scientific Research) - विज्ञान के अनेक जटिल रहस्यों को सुलझाने में कम्प्यूटर सहायता ली जा रही है। कम्प्यूटर में परिस्थितियोंका का उचित  आकलन भी संभव हो पाता है। जिस युग में हम जी रहते है वह कंप्यूटर का प्रयोग बहुत होता है । आज वैज्ञानिक सभी आविष्कार   से लेकर सभी प्रयोगों में कंप्यूटर का प्रयोग की जा रही है । रॉकेट को  लॉन्च भी कंप्यूटर की मदद से की जाती है ।

     (3) शिक्षा (Education) - शिक्षा के क्षेत्र में कम्प्यूटर का अनुप्रयोग बहुत बढ़ गया है। आज शिक्षा के चैत्र में कंप्यूटर जरुरी हो गया हैं । आज मल्टीमीडिया (Multinedia) के  विकास और कम्प्यूटर आधारित शिक्षा ने इसे विध्यार्थी  के लिए उपयोगी बना दिया है। डिजिटल लाइब्रेरी ने पुस्तक की सर्वसुलभता सुनिश्चित की है।

   (4) सूचनाओं का आदान-प्रदान (Exchange of Information) - भंडारण की विभिन्न पद्धतियों के विकास और कम स्थान घेरने के कारण कम्प्यूटर सूचनाओं के आदान-प्रदान के श्रेष्ठ माध्यम सिद्ध हो रहे हैं। इंटरनेट (Intenet)के  विकास ने  तो इसे 'सूचना का राजमार्ग (Information Highway) बना दिया है। आज हम कंप्यूटर से सूचनाओं का अदन प्रदान करते हैं  । किसी को सन्देश भेजना है तो कंप्यूटर ।

     (5) वायुयान और रेलवे आरक्षण (Airlines and Railway Reservation) - कम्प्यूटर की सहायता से किसी भी स्थान से अन्य स्थानों के वायुयान और रेलवे के टिकट बुक किए जा सकते हैं।  ट्रैन या वायुयान के live detail कंप्यूटर की सहायता की जा सकता हैं ।

     (6) बैंक (Bank) - कम्प्यूटर के अनुप्रयोग ने बैंकिंग क्षेत्र में क्रान्ति ला दी है। एटीएम (ATM Automatic Teller Machine) तथा ऑनलाइन बैंकिग चेक के भुगतान , रुपया गिनना तथा पासबुक इंट्री आदि कम्प्यूटर से होता है ।

     (7) चिकित्सा (Medicine) - शरीर के अंदर के रोगों का पता लगाने उनका विश्लेषण और चिकत्सा में कम्प्यूटर का विस्तृत प्रयोग हो रहा है। सीटी स्कैन , अल्ट्रासाउंड एक्स -रे , एमआरआई तथा विभिन्न जांचों में कम्प्यूटर का प्रयोग ।

     (8) रक्षा (Defence) - रक्षा अनुसंधान, वायुयान नियंत्रण मिसाइलरडार आदि में कम्प्यूटर का प्रयोग किया जा रहा है। कम्प्यूटर के प्रयोग ने रक्षा क्षेत्र को चाक-चौबन्द कर दिया है।

     (9) अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी (Space Tee-nology) - कम्प्यूटर के तीव्र गणना क्षमता के कारण ही ग्रहों , उपग्रहों और अंतरिक्ष की घटनाओं का सूक्ष्म अध्ययन किया जा सकता है।  कृत्रिम उपग्रहों में भी कंप्यूटर का प्रयोग हो रहा हैं । मानव ही  अंतरिक्ष यात्रा एवं प्रवास की परिकल्पना कम्प्यूटर पर ही आधारित हैं । बिना कम्प्यूटर के प्रयोग के  अंतरिक्ष यात्राओं संभव नही है ।

   (10) संचार (Communication) - आधुनिक संचार व्यवस्था  कम्प्यूटर के प्रयोग के बिना संभव नहीं है। टेलीफोन और इंटरनेट संचार क्रान्ति को जन्म दिया है। तंतु प्रकाशिकी संचरण में कंप्यूटर का प्रयोग  किया जाता है।

      (11) उधोग व व्यापार (Industry& Business) - उधोगो में कंप्यूटर के अनुप्रयोग से कार्य करता है, अत: में कम्प्यूटर के अनुप्रयोग से बेहतर गुणवत्ता वाली वस्तुओं  उत्पादन संभव हो पाया है। व्यापार में कार्यों एवं स्टॉक मार्केट का लेखा-जोखा रखने से कम्प्यूटर सहयोगी सिद्ध हुआ है।

     (12) डाटा प्रोसेसिंग (Data Processinng) - बड़े और विशाल सांख्यिकीय डाटा से सूचना तैयार करने में कम्प्यूटर का  प्रयोग किया जा रहा है। जनगणना , सांख्यिकीय विश्लेषण , परीक्षाओं के परिणाम आदि में इसका प्रयोग किया जा रहा है।

     (13) प्रकाशन (Publishing) - प्रकाशन और छपाई में कम्प्यूटर का प्रयोग सुविधाजनक तथा आकर्षक बनाता है। रेखाचित्रों और ग्राफ का निर्माण अब सुविधाजनक हो गया है।

No comments:

Post a Comment

प्राचीन भारत

• प्राचीन भारतीय इतिहास की जानकारी साहित्यिक स्रोतों, पुरातात्विक स्रोतों और विदेशी यात्रियों के लिखित वर्णन से होती है। • प्राचीन साहित्...